नई दिल्ली। IPL इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली के नाम लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore ) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने IPL में अब तक सबसे ज्यादा 6283 रन बनाए हैं। इन रनों में उनके नाम 42 हाफ सेंचुरी और पांच सेंचुरी दर्ज है। कोहली एक बार फिर से IPL 2022 में एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने को तैयार हैं। IPL के 15वें सीजन में बतौर बल्लेबाज के रूप में रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore ) को अपना पहला मुकाबला अब से कुछ देर में पंजाब किंग्स ( Punjab Kings ) के खिलाफ खेलेंगे और इस मुकाबले में कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।
कोहली पंजाब किंग्स ( Punjab Kings ) के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही IPL में अपनी 200 पारी पूरी कर लेंगे। विराट कोहली ने IPL में अब तक 199 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 37.39 की औसत से रन बनाए हैं। इसमें स्ट्राइक रेट 129.94 की रही है। कोहली IPL में 207 मुकाबले खेल चुके हैं और वह सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में एमएस धोनी (221), रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक (213) से ही पीछे हैं।
2022 में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे कोहली
विराट कोहली ने IPL 2021 के दौरान बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी थी। इस सीजन में वह बतौर बल्लेबाज खेलने वाले हैं। आरसीबी ने इस बार फॉफ डुप्लेसी को टीम का कप्तान बनाया है। डुप्लेसी इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस बार वह आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
More Stories
ताबड़तोड़ फायरिंग में मासूम बच्ची की हत्याः 8 वर्ष की मासूम बच्ची को गोलियों से भूना, इलाके में फैली सनसनी, जानें पूरा मामला
केंद्र ने तीन उच्च न्यायालयों में Chief Justices की नियुक्ति की अधिसूचना की जारी
Weather Took A Turn | मौसम ने ली करवट: गर्मी के मौसम में मानसून जैसी स्थिति, 8 से 9 डिग्री गिरा पारा