सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर अमडीहा के पास आज रात दो बाइकों में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि दो बाइकों पर सवार कुल 6 युवकों में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और पांच गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, मौके पर कोठीभार थानाध्यक्ष व सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 42 वर्षीय हरिशंकर पुत्र हीरा निवासी मिश्रौलिया थाना खड्डा जनपद कुशीनगर की मौके पर ही मौत हो गई, व 20 वर्षीय सुंनर पुत्र रामनरेश ग्राम मिश्रौलिया थाना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 25 वर्षीय दीपक पुत्र राजेश ग्राम हरपुर पकड़ी थाना कोठीभार जिला महाराजगंज, 25 वर्षीय दिनेश पुत्र मदन ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज, 35 वर्षीय धीरू पुत्र राम सेवक ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज व 23 वर्षीय दीपक पुत्र रामआसरे ग्राम हेवती थाना कोठीभार जिला महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।
More Stories
विद्युत विभाग से जुड़ी बड़ी खबरः यहां पर 72 घंटे बाद आई बिजली, क्षेत्र में खुशी की लहर
महराजगंज की बड़ी खबरः यहां पर 22 घंटे से नहीं मिली बिजली, मचा हाहाकार
मातम में बदली खुशियांः बहन की हल्दी में भाई की हुई अचानक मौत, बहन बोली आंखें खोलो बाबू! मैं जा रही हूं